विद्यार्थी वर्ग को बताया गया कि जिंदगी में कठिनाइयों से लड़कर कैसे आगे बढ़ना होगा
उरई। प्रोफेसर दिनेश चंद्र द्विवेदी की स्मृति में वर्ष 2012 से दिया जाने वाला ‘प्रखर बुद्धि पुरस्कार’ इस वर्ष अपने अपने कॉलेज के टॉपर रहे विद्यार्थी अंशुल चतुर्वेदी और अंशिका सिंह को दिया गया। वहीं कर्तव्य निष्ठा के साथ जिंदगी जीने वाली नीलू सक्सेना ‘उम्मीदों की किरण’ सम्मान पाने की हकदार बनी।
मुस्कान हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुए पुरस्कार एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सूर्याशु हीरो ऑटो मोबाइल्स के निदेशक शरद माहेश्वरी ने कहा कि पुरस्कार किसी भी विधा का हो, वह आत्म विश्वास में वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि कठिनाइयाँ तो हर कदम पर हैं। यदि ये न आएं तो हम कैसे जान पाएंगे उनसे पार पाने के लिए हम किस प्रकार के उपाय करें। इसलिए हमें कभी उम्मीदों को नहीं बुझने देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक नम्रता तिवारी दीक्षित नर कहा कि प्रेम और समर्पण के साथ जो भी जीवन जीता है, वही समाज के लिए उदाहरण बन पाता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदें ही जिंदगी को आगे की ओर ले जाती हैं।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुस्कान इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र शुक्ला ने कहा कि आशाएं सदैव ऐसी हों जो तुम्हें मंजिल तक ले जाएँ और मंजिल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे। उन्होंने समय करे प्रतिबद्धता को सबसे महत्वपूर्ण गुण बताया।
प्रखर बुद्धि पुरस्कार समिति के सचिव डा. अंकुर शुक्ला ने कहा विद्यार्थी जीवन एक तपस्या है। उसे अपनी जिंदगी बदलने को उससे लड़ना पड़ता है। डॉ. कुमारेंद्र सेंगर के अनुसार जब तक कोई व्यक्ति अपने को उठाने और सुधारने के लिए स्वयं तैयार नहीं होगा, तब तक कोई दूसरा उसे कभी नहीं सुधार सकता है।
इस दौरान अरविन्द माधुरी तिवारी महाविद्यालय आटा की टॉपर अंशिका सिंह और रसकेंद्री देवी महाविद्यालय ऊमरी के टॉपर अंशुल चतुर्वेदी को प्रखर बुद्धि पुरस्कार के सम्मान पत्र और ढाई ढाई हजार की धनराशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिंदगी को तमाम अभावों तथा चुनौतियों के साथ जीकर समाज के लिए प्रेरणा बनी नीलू सक्सेना को ‘उम्मीदों की किरण’ सम्मान से विभूषित किया गया। नीलू की कर्तव्य निष्ठ जिंदगी को खूब सराहा गया। इसके पूर्व सरस्वती का पूजन और माल्यार्पण तथा गीत गान हुआ। प्रसिद्ध गायक मिजाज साबिर बेग नर कई भावनात्मक गीत गाये। पूजा वर्मा और खुशबू राजपूत ने अपनी कविताओं के माध्यम पारिवारिक संबंधों और देश की महिमा को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पत्रकार अनिल शर्मा, विनय दीप तिवारी, मंत्री प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, अभय भदौरिया,प्रभा शुक्ला, मीनाक्षी तिवारी, सोनल पचौरी, रेणुका साहू, वर्तिका मिश्रा, जाह्नवी, पायल आदि उपस्थित रहे।तमाम लोग उपस्थित रहे।