Breaking
5 Dec 2024, Thu

दिल्ली चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, बड़े नेता ने थामा AAP का दामन; मनीष सिसोदिया बोले- स्वागत है

Delhi BJP BB Tyagi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली बीजेपी के लक्ष्मी नगर से एमसीडी पार्षद बीबी त्यागी (BB Tyagi) ने आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. इसे बीजेपी के लिए बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी नेता बीबी त्यागी को आप में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शामिल कराया. दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उन्होंने आप का दामन थामा.

खबरों की मानें, तो मनीष सिसोदिया ने बीबी त्यागी को लेकर कहा कि वह जब पत्रकारिता करते थे, तब से बीबी त्यागी को जानते हैं। त्यागी का काफी लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है। उनके आम आदमी पार्टी में आने से AAP को मजबूती मिलेगी। वह लक्ष्मी नगर से आते हैं। इसलिए उनके आने से लक्ष्मी नगर ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली को फायदा मिलेगा।

कौन हैं बीबी त्यागी

बता दें कि बीबी त्यागी पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मेयर रह चुके हैं। उन्होंने साल 2015 में लक्ष्मी नगर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। उनकी लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसके चलते नेताओं ने दल बदलना शुरू कर दिया है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *