राजेंद्र सिंह राजपूत
बरेली नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सर्वोदय पब्लिक स्कूल सलैया सीबीएसई में 12 जनवरी रविवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आथित्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। बता दें कि नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सर्वोदय पब्लिक सीबीएसई स्कूल जिसकी दो शाखाएं एक बरेली और दूसरी सलैया में स्थापित है। स्वर्गीय कमलेश कुमार राजपूत द्वारा संचालित इन संस्थाओं का विस्तार अब उनके दोनों पुत्र राघवेंद्र राजपूत एवं हर्ष राजपूत द्वारा किया जा रहा है। समारोह के दौरान नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट कलाओं का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसी दौरान राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए जीवन में सफलता के मंत्र बताएं एवं उनका प्रोत्साहन किया। स्कूल संचालक राघवेंद्र सिंह राजपूत द्वारा सभी पलकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संचालन गोविंद शर्मा और स्कूली बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरनाम सिंह राजपूत एवं विशेष अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी मौजूद रहें एवं सभी स्कूलों के संचालक एवं पालक गण उपस्थित रहें।