Breaking
24 Nov 2024, Sun

बुधनी और विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान ,आज से प्रभावशील हुई आदर्श आचार संहिता

 

विधानसभा उप निर्वाचन 2024

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुखवीर सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र 02-विजयपुर और सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी क्षेत्र में होने वाले उप निर्वाचन के लिए 15 अक्टूबर को तारीख की घोषणा कर दी है।

उप निर्वाचन की तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

उप निर्वाचन के लिए 18 से 25 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र भरें जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर को एवं मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

उप चुनाव की समय सारणी

18 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन

25 अक्टूबर – नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख

28 अक्टूबर – नाम निर्देशन की संवीक्षा

30 अक्टूबर – नाम वापसी की अंतिम तारीख

13 नवम्बर – मतदान दिवस

23 नवम्बर – मतगणना दिवस

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *