विनोद कुमार सक्सेना
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
शुजालपुर :मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला संयुक्त सचिव मनीष पटेल पर शुजालपुर मंडी पुलिस द्वारा बिना जांच पड़ताल के प्राथमिकी दर्ज करने से नाराज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मंडी पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल को सोपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि 11 जनवरी दोपहर तक मामले में खातमा नहीं लगाया गया तो आगामी 12 जनवरी को कालापीपल में प्रस्तावित मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम का बहिष्कार जिले के समस्त पत्रकारों द्वारा किया जाने की चेतावनी दी है साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना चिंटू ने बताया कि पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे दोहरे रवैया से जिले के पत्रकारों में रोष है, पुलिस के खिलाफ मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ जिले में आंदोलन करेगा।