Breaking
20 Jan 2025, Mon

जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी में आयोजित हुआ पूर्वछात्र सम्मेलन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी परिसर में विद्यालय से पासआउट विभिन्न सत्रों के छात्र छात्राओं का पूर्वछात्र मिलन समारोह क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर उनके चरणों में पुष्प अर्पण किए गए कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियां और विकास के कार्यों के बारे में जानकारी दी 2003 के पासआउट छात्र-छात्राओं के सहयोग से इस वर्ष की अल्युमनी मीट का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बाड़ी नवोदय पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहब लाल गौर देवेंद्र परते अशोक सरोने राकेश मेहरा मोहित मान्धन्या सौरभ यादव मिथिलेश पटेल गौरव साहू, डॉ. दीपक रघुवंशी दिनेश राय भगवत मेहरा सुमित राय देवांशु, दीपक जैन के साथ ही पवारखेड़ा नवोदय के पूर्व छात्र रहे सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे इसके साथ ही देश-विदेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हु पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया 2015 बैच की मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की टॉपर कुमारी अंकिता पाटकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को सलाह दी कि वह पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करें दैनिक समाचार पत्रों से नवीनतम जानकारी को ग्रहण करें साथ ही अपने दैनिक जीवन में घटित हो रही घटनाओं का गंभीरता से अवलोकन कर उनसे सीखे मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवोदय मेरा घर मेरा परिवार मेरी जिंदगी है अपना काम ईमानदारी से करें जिंदगी का यही सच है मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है स्वयं को मजबूत करें आगे बढ़े अपने बचपन के जीवन में मस्ती करें खेलें अच्छे नागरिक बने और सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने शिक्षकों का आदर सम्मान करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो आप अपने जीवन में हमेशा सम्मान पाएंगे सुविधाओं में नहीं अभावों में अच्छाइयां ढूंढे जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है मित्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है उन्होंने कहा कि छीनकर खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता और बाँटकर खाने वाला कभी भूखा नहीं मरता इसलिए सर्वे भवंतु सुखनः सर्वे भवंतु निरामय की अवधारणा को अभिभूत करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहब लाल गौर ने विद्यालय की आंतरिक सड़कों के नवनिर्माण की आवश्यकता बताई जिसपर सांसद चौधरी ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गौर ने जनवरी में पूर्व छात्रों की ओर से विद्यालय में हैल्थ कैंप लगाने की जानकारी दी उन्होंने कहा कि बच्चे नवोदय में मिल रहे सुअवसर का लाभ उठाएं और अच्छे से पढ़ाई करके अपने अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करें उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष की एलुमनी मीट 2004 और 2005 बैच के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों को जोड़े रखने और उन्हें एक मंच पर लाने के प्रयास जारी रहेंगे लंदन से विद्यालय में पधारे पूर्व छात्र मिथिलेश पटेल ने बताया की समय संयोजन और कठिन परिश्रम के माध्यम से सफलता के चरम पर पहुंचा जा सकता है संध्या बेला में पूर्व छात्रों द्वारा खेल का आनंद लिया मेस में सामूहिक रूप से भोजन कर अपने पुराने दिनों को याद किया हॉस्टल घूमकर कर अपने बीते दिनों की यादों को ताजा किया कार्यक्रमों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पूर्वछात्रों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए 2003 पासआउट बैच के दिनेश राय रविंद्र राहुल तनीषा जौनपुर दीपिका और अन्य छात्रों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन विद्यालय के उप प्राचार्य निशांत तिवारी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *