रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी
महाकुंभ।प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भगदड़ की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “तस्वीरें झूठ नहीं बोलती, कुछ लोग बोलते हैं…”।
अखिलेश यादव ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया और कहा कि भाजपा सरकार आत्ममुग्धता में डूबी हुई है, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 2013 के समाजवादी सरकार में आयोजित महाकुंभ की व्यवस्थाओं को उदाहरण बताते हुए कहा कि यदि वर्तमान सरकार उसी मॉडल को अपनाती, तो इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती थीं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर जनता और विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।