नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति (NEP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नीति शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देने और उद्योगपतियों के हाथों विश्वविद्यालयों को सौंपने की साजिश है।
अखिलेश यादव ने कहा, “उनके प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि अगर उद्योगपतियों के साथ खड़े होंगे तो एक दिन यही उद्योगपति सरकार और राजनीति को अपना नौकर बना देंगे। आज वही हो रहा है। हम इस नई शिक्षा नीति के खिलाफ आंदोलन में पूरी ताकत से साथ देंगे।”
समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर विरोध तेज करने के संकेत दिए हैं, जिससे आने वाले दिनों में इस पर सियासी बहस और तेज होने की संभावना है।