Breaking
22 Feb 2025, Sat

पूर्व सांसद अहमद पटेल के बेटे ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, बोले- ‘एक कठिन यात्रा रही’

Faisal Patel Breaks Ties with Congress: गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल कांग्रेस से खफा हैं. फैसल पटेल ने अब कांग्रेस से नाता तोड़ देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही एक्स पर पोस्ट कर इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने कहा है कि वह दर्द और पीड़ा के कारण कांग्रेस छोड़ रहे हैं

फैसल पटेल ने एक्स पर लिखा, “बहुत दर्द और पीड़ा के साथ मैंने कांग्रेस के साथ राजनीतिक रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है. यह कई वर्षों के लिए एक कठिन यात्रा रही है. मेरे दिवंगत पिता अहमद पटेल ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए दे दिया. मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की लेकिन हर कदम पर मुझे मना कर दिया गया. मैं किसी भी संभव तरीके से मानव जाति के लिए काम करना जारी रखूंगा. कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी. मैं उन सभी कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.”.

फैसल पटेल का कहना है कि कई साल से उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि कांग्रेस उन्हें नजरअंदाज कर रही है. उनके पिता अहमद पटेल अपने समय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुख्य सलाहकार रहे हैं. राजनीति में अहमद पटेल बड़ा नाम रहे हैं.

साल 2024 से शुरू हुई कांग्रेस में अनबन

फैसल पटेल और कांग्रेस के बीच की अनबन साल 2024 में तब शुरू हुई जब उनके पिता अहमद पटेल की भरूच लोकसभा सीट कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दे दी. सीट शेयरिंग फॉर्मूला के तहत कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की सहयोगी आप को भरूच और भावनगर सीट दे दी थी.

उस समय फैसल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि वह किसी भी हालत में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भरूच सीट जीत सकती थी, क्योंकि अपने पिता के देहांत के बाद उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत मेहनत की है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि भरूच से उनका पारिवारिक लगाव है. वह गठबंधन के लिए अपने पिता की सीट को ऐसे ही जाने नहीं दे सकते.

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *