Breaking
11 Jan 2025, Sat

अचानक जीतू पटवारी के घर पहुंच गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ,सियासी गलियारों मैं चर्चा तेज….

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की है… शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ पीसीसी चीफ से मिलने उनके घर पहुंचे… मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि- मैं यहां शादी का कार्ड देने यहां आया था.. जीतू पटवारी अक्सर शिवराज को किसानों के मुद्दे पर घेरते आए हैं… पिछले कई महीनों से जीतू पटवारी शिवराज से मिलने का वक्त मांग रहे हैं.. उन्होंने कहा था कि- मैं कृषि मंत्री से मिलकर किसानों के मुद्दे पर बात करना चाहता हूं..

शिवराज सिंह और जीतू की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और जीतू पटवारी के बीच चर्चा हुई, बंद कमरे में दोनों के बीच चर्चा हुई हालांकि चर्चा क्या हुई ये दोनों को ही पता है ,लेकिन इन दोनों की मुलाकात के सियासी गलियारों में चर्चे शुरू हो गए हैं।

शिवराज सिंह और उनकी पत्नी ही पहुंचे जीतू के बंगले

जीतू के घर शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह भी पहुंची , इनके साथ और पार्टी का कोई भी नहीं था। लेकिन जब शिवराज बाहर आए तो बोले कि उनके बेटे की शादी है इसलिए सभी को वे न्यौता दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे जीतू के घर उनको शादी में आमंत्रित करने आए थे।

जब शिवराज ने मिलाई टाइमिंग

दरअसल शिवराज सिंह की मुलाकात चर्चाओं में इसलिए है क्योंकि वे उस समय पहुंचे जब जीतू पटवारी सरकार के मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले थे, और सरकार पर लगातार उनके हमले जारी है , लेकिन शिवराज की टाइमिंग ने सबको हैरत में डाल दिया ,जानकारों का कहना है कि चाहते तो शिवराज सिंह इस वक्त आ सकते थे। जब जीतू घर पर होते लेकिन उन्होंने ऐसा टाइम चुना जिसमें सारी मीडिया जीतू पटवारी के बंगले पर मौजूद थी।

शिवराज परिवार के साथ अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे शादी का आमंत्रण देने

शिवराज के छोटे बेटे की सगाई हो चुकी है और वेलेंटाइन डे पर कुणाल की शादी है , वे वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। बेटे की शादी का आमंत्रण देने शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खुद पर्सनल जा रहे हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *