Breaking
5 Jan 2025, Sun

कोरोना के बाद अब दूसरी महामारी का बढ़ रहा खतरा, अब इस वायरस ने बढ़ाई चिंता

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पांच साल के भीतर दुनियाभर में कोरोना के बाद एक और महामारी का खतरा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। हाल के कुछ महीनों में यूएस-यूके सहित कई देशों में संक्रामक रोग के कारण कई देशों में मरीजों की संख्या में उछाल देखा गया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या आने वाले दिनों में हमें एक और महामारी का सामना करना पड़ सकता है?

साल 2019 के अंत में दुनियाभर में शुरू हुई कोरोना महामारी को पांच साल से अधिक का समय बीत गया है। कोरोना के मामले वैश्विक स्तर पर भले ही फिलहाल बहुत कम हो गए हैं पर विशेषज्ञ कहते हैं इसे बिल्कुल नजरअंदाजा नहीं किया जा सकता है। सभी वायरस जिंदा रहने के लिए प्राकृतिक रूप से म्यूटेट होते रहते हैं जिस वजह से भविष्य में कोरोना के नए वैरिएंट्स के जोखिमों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।

वैश्विक आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 के कारण महामारी की शुरुआत से अब तक 70.47 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 70.10 लाख से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

हालिया रिपोर्ट्स में स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पांच साल के भीतर दुनियाभर में कोरोना के बाद एक और महामारी का खतरा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। इस बार जिस वायरस को लेकर चिंता जताई जा रही है वो है- बर्ड फ्लू (एच5ए1)। हाल के कुछ महीनों में यूएस-यूके सहित कई देशों में न सिर्फ बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़े हैं साथ ही इसके कारण होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर दबाव भी बढ़ा दिया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या आने वाले दिनों में हमें एक और महामारी का सामना करना पड़ सकता है?

चीन में एचएमपीवी के मामलों को लेकर चर्चा

 

कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर चीन में एक “नई महामारी” के बढ़ते खतरे को लेकर चर्चा की जाती रही है। कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अस्पताल और श्मशान घाट फिर से पैक देखे जा रहे हैं। लोगों को इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) जैसे वायरस का शिकार पाया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर न तो चीन सरकार न ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएओ) ने कोई अलर्ट जारी किया है या फिर कोई आधिकारिक जानकारी दी है।

इसके इतर एच5ए1 वायरस के कारण होने वाली जटिलताएं निश्चित ही चिंताजनक बताई जा रही हैं। वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से इस वायरस के नए स्ट्रेन देखे जा रहे हैं और जिस तरह से बर्ड फ्लू का प्रसार है ये जरूर चिंताजनक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चीन के अस्पतालों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। अस्पतालों के साथ श्मशान घाट भी पैक हैं, कमोबेश उसी तरह के हालात जैसे कोरोना के पीक के समय देखा गया था। कुछ रिपोर्ट्स में चीन में इस स्थिति के लिए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को मुख्य कारण बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एचएमपीवी के साथ इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया के कारण भी यहां लोगों को बीमार पाया जा रहा है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *