Breaking
5 Dec 2024, Thu

शादी के 8 महीने बाद ही पत्नी को तलवार से काट डाला, फिर खुद कर दिया सरेंडर; MP में खौफनाक वारदात

उज्जैन में जगदीश नामक व्यक्ति परिवारजन के दबाव में मंजू (पत्नी) को छोड़ना चाहता था। संभवत: इसी कारण उसने रात दो से सुबह छह बजे के बीच तलवार से मंजू की गला काटकर हत्या कर दी। फिलहाल, शव का पीएम कराया गया हैऔर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

घट्टिया थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने रात दो से सुबह छह बजे के बीच तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर डीएसपी, टीआई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। टीआई देवीलाल दसोरिया ने बताया कि दुर्गा कालोनी घट्टिया में रहने वाली मंजू उर्फ शिवानी पति जगदीश बंजारा 40 वर्ष का मायका मूसाखेड़ी इंदौर में है। उसकी हत्या की सूचना थाने पर मिली। यहां पहुंचकर देखा मंजू मृत हालत में पड़ी थी। तलवार से उसका गला रेंता गया था। कंधे पर भी तलवार से वार किए गए थे।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि जगदीश पिता बिहारीलाल की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। इस पर करीब आठ महीने पहले देवीलाल ने मंजू से दूसरी शादी की और कॉलेज के सामने खेत पर बने मकान में दोनों रहने लगे। टीआई दसोरिया के अनुसार, मंजू के बच्चे इंदौर में और जगदीश बंजारा के बच्चे उज्जैन में रहते हैं। जगदीश बंजारा द्वारा दूसरी शादी मंजू से किए जाने पर उसके परिवारजन नाराज थे और मंजू को छोड़ने का दबाव भी बना रहे थे। जांच में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि मंजू अपने पति को छोड़कर जगदीश के साथ रह रही थी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *