राज्य शासन के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की नई पद-स्थापना के आदेश जारी किए हैं।अजय कुमार शर्मा को एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले वे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में पदस्थ थे। वहीं उपेंद्र जैन को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के नए डीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद पुलिस हाउंसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पद खाली था। इस संबंध में पुलिस विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।