Breaking
22 Jan 2025, Wed

अयोध्या में एडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में म‍िला शव, मचा हड़कंप

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका खून से लथपथ शव कमरे में पाया गया. कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन स्थित आवास पर उनका शव मिला. फ़िलहाल मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चला है. सूचना मिलते ही मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे हैं. मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

मेड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पहुंची है। मामले की जांच कर रही है। अन्य अफसर भी पहुंचे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल जाएगा। उधर, पुलिस ने एडीएम के परिवार वालों को सूचना दे दी है।

मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है. मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस की तरफ से अभी मामले में कोई बयान नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि कमरे में चारों तरफ फर्श पर खून फैला हुआ था.

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *