Breaking
24 Jan 2025, Fri

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि, महाकुंभ के किन्नर अखाड़े

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. ममता कुलकर्णी संगम पर पिंडदान की.

कभी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रह चुकीं ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शुक्रवार को ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं. पहले उन्होंने संगम में अपना पिंडदान किया. फिर अखाड़े में ही उनका पट्टाभिषेक हुआ. ममता ने काफी पहले संन्यास ले लिया था. वो साध्वी की जिंदगी जी रही थीं. हाल ही में वो 24 साल बाद भारत लौटी हैं. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद उन्हें नया नाम भी मिला है. अब वह ममता नंद गिरि के नाम से पहचानी जाएंगी.

2015 में स्थापित किन्नर अखाड़ा एक हिंदू धार्मिक संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में समानता और मान्यता देना है. अब, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्त करके अखाड़ा अपने संदेश और प्रभाव को और अधिक फैलाने कोशिश कर रहा है.

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता कुलकर्णी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “ये महादेव का आदेश था. महाकाली की इच्छा थी. ये मेरे गुरु का आदेश था. उन्होंने ही आज का दिन चुना. मैंने कुछ नहीं किया है… सब ईश्वर की मर्जी है.”

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने ममता नंद गिरी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़े ने बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया है. उनका नाम श्री यमाई ममता नंद गिरि रखा गया है. वह पिछले डेढ़ साल से किन्नर अखाड़े और मेरे संपर्क में हैं. अगर वह चाहें तो किसी भी धार्मिक पात्र का किरदार निभा सकती हैं, क्योंकि हम किसी को भी अपनी कला दिखाने से नहीं रोकते.”

महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य

इससे पहले ममता कुलकर्णी ने कहा कि महाकुंभ में आना और यहां की भव्यता को देखना उनके लिए बहुत ही यादगार पल है. ममता ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य होगा कि महाकुंभ की इस पवित्र बेला में मैं भी साक्षी बन रही हूं. संतों के आशीर्वाद प्राप्त कर रही हूं.”

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *