Breaking
22 Jan 2025, Wed

वसुंधरा राजे के काफिले के साथ हादसा, पाली में बाइक सवार को बचाने में पलटी गाड़ी; तीन पुलिसकर्मी घायल

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। 3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसा पाली जिले के बाली में हुआ।

जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करके उनके घर से लौट रही थीं। पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हुई थीं। रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई।

पुलिस की गाड़ी 3 बार पलटी, पिलर से टकराकर रुकी हादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ है। पुलिस की गाड़ी 3 पलटी खाते हुए दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुक गई। हादसे में एसआई भागचंद पुत्र भंवरलाल, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम, राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल, सूरज (36) पुत्र रामसहाय और ड्राइवर रूपाराम (30) पुत्र रामनिवास घायल हो गए।।

 

घायल पुलिसकर्मियों को बाली अस्पताल में ले जाया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट मौजूद हैं

डिप्टी एसपी राजेश यादव ने बताया- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही एक गाड़ी के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने अचानक टर्न ले लिया। इस दौरान एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी पलट गई और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि फिलहाल गंभीर चोटें नहीं आई है। एहतियात के तौर पर घायलों को सुमेरपुर ले जाया गया है, जहां सीटी स्कैन संबंधित सभी आवश्यक जांचें की जा रही हैं।

पुलिस की गाड़ी में बैठे थे 7 पुलिसकर्मी प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार ने बताया- बोलेरो के पीछे उनकी गाड़ी थी। वे तुरंत नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की। बोलेरो में 7 पुलिसकर्मी बैठे थे। इनमें से 3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *