Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोर शोर से चल रही हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. आम आदमी पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों का टिकट भी काटा है. इनमें से एक नाम दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो का नाम है. टिकट कटने से नाराज राजकुमारी ढिल्लो ने अरविंद केजरीवाल को ‘धोखेबाज’ कहा. उन्होंने रोते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि ‘मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन मेरे साथ दगाबाजी हुई.’ हालांकि राजकुमारी ढिल्लो ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.
ढिल्लो ने लिखा- केजरीवाल ने धोखा दिया
राजकुमारी ढिल्लो ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि, ’15 दिसंबर को टिकट देकर पार्टी का प्रचार करवाया, 15 जनवरी को पैसे लेकर टिकट काट दिया। केजरीवाल ने अपनी सिटिंग महिला MLA को धोखा दिया।’
वीडियो में बताया- असली चेहरा आया सामने
अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कहा जा रहा है कि ‘आम आदमी पार्टी का असली चेहरा आया सामने। देखिए किस तरह से हरि नगर विधानसभा में पिछली बार की विधायक राजकुमारी ढिल्लो की टिकट काटी गई। कैसे बिछाया गया जाल, नामांकन से ठीक पहले काटी गई टिकट। पार्टी के आलाकमान किस तरह से राजकुमारी की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे और उनकी जीत के अग्रिम वीडियोज भी ग्रुप में शेयर कर रहे थे।’
वीडियो में बताया- ओपिनियन पोल में आगे थीं ढिल्लो
ढिल्लो द्वारा शेयर किए इस वीडियो में एक न्यूज चैनल का ओपिनियन पोल भी बताया गया, जिसमें एंकर कहता है, ‘आज हम हरिनगर सीट की बात करेंगे, हरिनगर विधानसभा सीट, सीट नंबर 28 यहां पर आम आदमी पार्टी की स्थिति वो मजबूत हो गई है, ओपिनियम पोल में मौजूदा विधायक और AAP की उम्मीदवार राजकुमार ढिल्लो यहां से आगे हैं। 2013 से यह सीट आम आदमी पार्टी के पास है, और पार्टी के लिए यह सीट बेहद सेफ सीटों में से एक मानी जाती है।’
चैनल का वीडियो खत्म होने के बाद वीडियो में आगे कहा गया, ‘फिर अचानक क्यों बदली आम आदमी पार्टी, सूत्रों के मुताबिक हरि नगर सीट के प्रत्याशी बदलने के पीछे हुआ करोड़ों का खेल। क्या आम आदमी पार्टी भी आम आदमी की नहीं रही, फैसला अब आपके पास।’
ढिल्लो बोलीं- आम आदमी पार्टी ने धोखा दिया
इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में राजकुमारी ढिल्लो ने एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए बताया कि टिकट बदलने से नाराज लोगों ने वोट नहीं देने का फैसला किया है। उन्होंने लिखा, ‘काम की पहचान है, राजकुमारी नाम है। ढिल्लो जी के बिना हरिनगर में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है। राजकुमारी ढिल्लो जी ने 10 सालों से हरिनगर की सेवा में दिन-रात एक कर दिया। लेकिन आम आदमी पार्टी ने उनके साथ धोखा किया और उनका टिकट काटकर किसी और को दे दिया। ये फैसला न हरिनगर विधानसभा को मंजूर है, न यहां की जनता को। हम सभी ढिल्लो जी के बिना आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करते हैं। हरीनगर विधानसभा की आवाज- राजकुमारी ढिल्लो नहीं, तो हमारा वोट नहीं।’
ढिल्लो से लिया, पूर्व कांग्रेसी को दिया टिकट
राजकुमारी ढिल्लो से टिकट वापस लेकर आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र सेतिया को यहां अपना उम्मीदवार बनाया है। सेतिया पूर्व निगम पार्षद हैं और पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। हालांकि तब वे तीसरे नंबर पर रहे थे। तब उन्हें करीब 9.6 प्रतिशत वोट ही मिले थे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि नरेला और हरि नगर सीटों के प्रत्याशियों के खिलाफ मिली जमीनी रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवार बदले गए हैं।
AAP का गढ़ है हरि नगर विधानसभा क्षेत्र
बता दें कि आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद से ही हरि नगर विधानसभा क्षेत्र पार्टी का गढ़ रहा है और पिछले तीन विधानसभा चुनाव में AAP यहां लगातार जीत दर्ज करती आ रही है। पिछला चुनाव पार्टी ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीता था। इस दौरान उसने 53 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल किए थे। इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जगदीप सिंह 58 प्रतिशत वोट लेकर जीते थे। जबकि 2013 में भी जगदीप सिंह ने 39% वोट पाकर जीत दर्ज की थी।