Breaking
9 Jan 2025, Thu

एमपी ATS की हिरासत से भाग रहा युवक होटल की तीसरी मंजिल से गिरा, परिजन बोले-अवैध रूप से हिरासत में रखा.

मध्य प्रदेश पुलिस ने आतंकी फंडिंग से जुड़े साइबर अपराध मामले में कथित तौर पर जिस युवक को गिरफ्तार किया था, उसकी बालकनी से गिरकर मौत हो गई है। हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 23 साल के एक व्यक्ति की गुरुग्राम में होटल के तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले हिमांशु कुमार को मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गुरुग्राम के होटल में रखा गया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाना था, ताकि उसे मध्य प्रदेश ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मिल सके। पुलिस ने बताया कि होटल में स्टे के दौरान कुमार ने मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मियों से शौचालय जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उसने केबल का इस्तेमाल करके बालकनी से भागने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस कोशिश में वह तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से नीचे गिर गया। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सोहना के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अभिलक्ष जोशी ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुग्राम में कार्रवाई करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था।

हिमांशु के परिजनों ने सीधे तौर पर मध्य प्रदेश पुलिस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। बुधवार सोहना पहुंचे परिजनों ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से मध्य प्रदेश पुलिस ने हिमांशु को अपनी हिरासत में लिया व उसके बाद उसकी हत्या कर दी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *