Breaking
22 Jan 2025, Wed

तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर रंगोली बना रहीं 2 बच्चियों को कुचला, गुस्साए लोगों ने पलटा दी गाड़ी

इंदौर। इंदौर के जय भवानी नगर में एक कार ने घर के बाहर रंगोली बना रहीं दो बच्चियों को कुचल दिया। घटना सोमवार शाम करीब 5.30 बजे की है। कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं बच्चियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, उन्हें चोंटे आईं हैं। यह पूरा घटनाक्रम पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार प्रियांशी पिता पवन प्रजापत (21) और निव्या (13) पिता आनंद प्रजापत घर के सामने बैठी थी। इसी दौरान कार ने उन्हें चपेट में ले लिया।

अचानक हुए इस हादसे के बाद पास मौजूद रहवासी कार के पास दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बच्चियों को बाहर निकाला। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलने पर एरोड्रम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और कार पलटा दी। हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाला तुषार अग्रवाल कार को चला रहा था। जय भवानी नगर में उसके चाचा की किराना दुकान है। आरोपी उनसे ही मिलने आया था। कार का नंबर एमपी09-जेडडब्ल्यू7287 है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *