अरुण कुमार शेंडे
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर आज उस समय काछी कानाखेडा गांव के सामने दुर्घटना घट गई जब विदिशा से अपनी रिश्तेदारी मे पहुंचे एक तेज रफ्तार कार ने वाइक मे जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा पति एवं बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया इस भयावह दुर्घटना से ग्रामीणों मे रोष बढ गया तथा चक्का जाम की स्थिति बन गई अतिरिक्त तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी आज दोपहर वाइक सवार दम्पत्ति सुन्दर कुश्वाह निवासी विदिशा अपने वाइक क्र एमपी 40 जेड 0 1549 से अपने रिश्तेदार काछी कानाखेडा गांव पहुंचे थे तथा रिश्तेदारी से निपट कर लौटने के लिए अपनी बाइक पर सवार हो गए कि तभी सडक पर तेज रफ्तार अल्ट्रो कार क्र एमपी 67 जेड ओ बी 1163 ने भोपाल की ओर से आते हुए तेज रफ्तार मे वाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइक पर बैठी उसकी पत्नी पूनम कुशवाहा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सात वर्षीय बच्ची अंशु तथा पति सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना होते ही गाँव की भीड इकट्ठा हो गई लोगो ने सांची अस्पताल एम्बुलेंस को फोन किया परन्तु सांची अस्पताल के बिगडे ढर्रे के चलते मात्र दो किमी दूर घटना स्थल पर एम्बुलेंस पौन घंटे में पहुंच सकी इससे नाराज ग्रामीणों ने गांव पर तो हंगामा किया ही साथ ही इस अव्यवस्था को लेकर रोष प्रकट किया एवं अस्पताल में भी हंगामा हुआ तथा गांव वाले गतिअवरोधक की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई सूचना मिलने ही अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू मौके पर पहुंच गई तथा ग्रामीणों को समझाइश दी एवं कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर गांव वाले शांत हुए गंभीर घायल पिता पुत्री को सांची अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रिफर कर दिया गया ऐसा नहीं है कि यह घटना पहली हो इसके पहले भी अनेक घटनाएं इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधीगति से दौडने वाले वाहनों से घट चुकी हैं तथा लंबे समय से इस मार्ग पर व्यसतम क्षेत्र में गतिअवरोधक की मांग की जाती रही परन्तु न तो राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग न ही जिला प्रशासन की आंख ही खुल सकी जिसका खामियाजा लोगो को अपनी जान गंवाकर चुकाने पर मजबूर होना पड रहा है