कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा किया है कि उन्हें मारने के लिए एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है। कहा कि 17 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बोलने पर उन्हें सैंकड़ों धमकी भरे फोन आए हैं। उन्होंने 30 ऐसे कॉल को रिकॉर्ड कर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को सौंपा है। उन्होंने खुद के लिए सुरक्षा मांगते हुए मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि 17 फरवरी को लखनऊ में उन्होंने मायावती के बारे में बोला। उसके बाद मायावती और आकाश आनंद ने ट्वीट किया। आकाश आनंद के ट्वीट में धमकी है। इसका परिणाम हुआ कि उन्हें सैकड़ों-हजारों धमकी भरे फोन आए। उन्होंने करीब 30 धमकी भरे कॉल को रिकॉर्ड किया और पेन ड्राइव में डालकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दिया है।
उदित राज ने कहा कि 17 फरवरी को रात 1:30 बजे इस पर अमित मालवीय को पोस्ट आता है। उसके बाद यह मामला तूल पकड़ लेता है। बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, शाजिया इल्मी, अपर्णा यादव के साथ ही जनता दल यू और अपना दल इस पर टूट पड़ती है। सब मायावती के सपोर्ट में बोलने लगते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो मैंने लखनऊ में कहा था कि मायावती बीजेपी की बी टीम हैं, वह पूरी तरह से स्थापित हो गया।
उन्होंने दावा किया कि उनके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है। तमाम वीडियो आ रहे हैं। यह सब आकाश आनंद के उकसाने पर किया जा रहा है। इसको लेकर मैं पुलिस कमिश्नर से मिला। कहा कि मेरी जिंदगी का सवाल है, मुझे सुरक्षा दिया जाना चाहिए। साथ ही मायावती और आकाश आनंद पर लोगों को मेरे खिलाफ भड़काने के लिए एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा, ”मैं दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय सूद से मिलकर आया हूं। मैंने उन्हें लिखित शिकायत देकर मायावती और आकाश आनंद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मुझे सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। अब देखना है कि मुझे कब तक सुरक्षा दी जाती है और मायावती और आकाश आनंद पर पुलिस एफआईआर कब दर्ज करती है।”