Breaking
22 Jan 2025, Wed

अपनी शोकसभा में जिंदा पहुंचा शख्स, परिजनों ने कुछ दिनों पहले ही किया था अंतिम संस्कार, चौकाने वाला मामला 

गुजरात के मेहसाणा जिले में एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। एक परिवार ने लावारिस शव को अपना बेटा समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद बेटे की शोकसभा का आयोजन किया गया, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सब हैरान रह गए। जिसकी शोकसभा चल रही थी वही बेटा अचानक घर की चौखट पर आकर खड़ा हो गया।

43 साल के ब्रिजेश सुथार 27 अक्टूबर को नरोदा स्थित अपने घर से लापता हो गए थे। उनके परिवार ने हर जगह उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। इसके बाद थक-हारकर उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। सुथार के लापता होने के लगभग दो हफ्ते बाद 10 नवंबर को साबरमती पुल के पास पुलिस को एक शव मिला था।

शव की पहचान करने पहुंचा परिवार

शव की पहचान करने के लिए परिवार के सदस्यों को बुलाया गया, हालांकि तब तक शव सड़ चुका था। शव की बनावट सुथार से मेल खाती थी और उनके परिवारवालों ने मान लिया कि यह उनका ही शव है।

मृत युवक शेयर मार्केट का काम करता था काम में घाटे के चलते तनाव से जूझ रहा था। इस वजह से वो घर से भाग गया था, लेकिन जब घर में शोकसभा चल रही थी तब वह अचानक शोकसभा में घर पहुंच गया, ब्रिजेश को सामने जिंदा देख घरवाले हैरान रह गए। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिस शव का परिवार वाले अंतिम संस्कार कर रहे थे, वो आखिर किसका था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की मां का सामने आया बयान

इस मामले में ब्रिजेश के परिवारवालों का बयान सामने आया है। ब्रिजेश की मां ने कहा, ‘हमने उसे हर जगह खोजा, उसका फोन बंद था। फिर पुलिस ने हमें एक शव दिखाया, वह सड़ गया था। हमने उसकी गलत पहचान की और दाह संस्कार कर दिया।’ एक अन्य रिश्तेदार ने कहा कि ‘वह डिप्रेशन में था’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *