Breaking
4 Dec 2024, Wed

4 महीने के लिए यूपी में बना नया जिला, 4 तहसील और 67 गांव शामिल कर नाम रखा ‘महाकुंभ मेला’

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के आयोजन की तैयारी चल रही है. इस आयोजन के पहले एक बड़ी खबर सामने आयी है. महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला घोषित कर दिया गया है. नए जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया. महाकुंभ मेला नाम से नये जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में अब एक जिला बढ़ गया है.

अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे. कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है. शासन के निर्देश पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम नए जिले की अधिसूचना जारी की है. महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं.

इन्हें मिली जिम्मेदारी

महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे. सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे. अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं. अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं.

कैसे बनता है अस्थायी जिला?

जिला बनाने का अधिकार राज्य सरकारों के पास होता है. नया जिला बनाने के लिए सरकार को आधिकारिक राजपत्र पर अधिसूचना जारी करनी होती है. इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यकारी आदेश दे सकते हैं या फिर इसके लिए विधानसभा में कानून पारित करके नया जिला बनाया जा सकता है. इसके अलावा राज्य सरकार जिले का नाम बदल सकती है और किसी जिले का दर्जा भी खत्म कर सकती है. हालांकि जो महाकुंभ मेला जनपद बनाया गया है, वो अस्थायी है. उसे प्रयागराज की सीमाओं के अंतर्गत आने वाले इलाकों को ही जोड़कर बनाया गया है. इसके लिए उसी जिले के डीएम की ओर से अधिसूचना जारी की जाती है.

गौरतलब है कि महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा. 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है. इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे. इस मेले की तैयारी पूरी जोर-शोर से चल रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसकी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे. पीएम मोदी ही गंगा पूजन से महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भी तैयारी की जा रही है. महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन होगा.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *