दिल्ली के उत्तराखंड एंक्लेव कॉलोनी जिंदपुर में एक गौ माता को कुएं से सकुशल बचाने का कार्य बजरंग सेवादल संगठन हिरंकी कुशक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली अध्यक्ष मनीष सैनी के द्वारा किया गया सैनी जी ने बताया कि उनको किसी के द्वारा सूचना मिली एक गौ माता कुएं में गिरी पड़ी है सूचना के आधार पर बजरंग सेवादल संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ के साथ मौके पर पहुंच कर तथा अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर गौ माता को सकुशल बचाने का कार्य किया गया और उनको प्राथमिक उपचार भी दिया गया सैनी जी ने बताया कि बजरंग सेवादल संगठन का मुख्य उद्देश्य है गौ सेवा और जो संगठन निरन्तर प्रयासरत रहती है और समाज के बीच सेवा भाव के लिए अपने आप को समर्पित रखने का भी प्रयास करती हैं सैनी जी के साथ बृजेश,नितिन, गौतम तथा अन्य ग्रामीणों ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए गौ माता की जान बचाई