Breaking
27 Dec 2024, Fri

नगर में वार्ड नं 13 मे वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन किया विरोध

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नागरिक सांची नगर परिषद के वार्ड नं 13 मे वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक नगर परिषद द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की अनुमति का विरोध करते हुए वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासियों ने अतिरिक्त तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए सीवेज प्लांट का विरोध किया एवं उसे स्थानांतरित करने की मांग की नगर परिषद क्षेत्र में घर घर पेयजल उपलब्ध कराने शासन की पेयजल योजना अंतर्गत हेडगेवार कालोनी स्थित रिक्त भूमि पेयजल फिल्टर प्लांट हेतु आवंटित कर दी गई थी जहां इस योजना अंतर्गत फिल्टर प्लांट भी लगभग तैयार हो चला है इस प्लांट से पेयजल आपूर्ति फिल्टर प्लांट के माध्यम से नगरीय क्षेत्र में की जायेगी अब नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस फिल्टर प्लांट के समीप ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु परिषद द्वारा अपना प्रस्ताव पारित कर भूमि पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है तथा ऐजेंसी द्वारा इस स्थल पर अपना बोर्ड भी लगा दिया गया इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मे नगर भर की गंदगी पहुचेगी जैसे ही इस प्लांट की भनक वार्ड वासियों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया जबकि इस कालोनी में बुद्धि जीवि वर्ग रहता है तथा नगर परिषद को सबसे अधिक आय का स्त्रोत भी यह कालोनी मानी जाती हैं जबकि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट वाटर फिल्टर प्लांट से लगे क्षेत्र में होने के कारण सीवेज प्लांट के रिसाव का खतरा बढ गया है जिससे वाटर प्लांट प्रभावित होने की संभावना बढ गई हैं तथा इससे पेयजल आपूर्ति से नगर भर में बीमारी का खतरा बढ़ सकता है इसके साथ ही इस कालोनी के रहवासियों का जीना दूभर होने की संभावना बढ गई है इसकी भनक लगते ही वार्ड वासियों मे रोष बढ गया तथा सीवेज प्लांट का विरोध शुरू हो गया है वार्ड वासियों ने बताया कि वाटर फिल्टर प्लांट के समीप हम सीवेज प्लांट किसी भी कीमत पर नहीं निर्मित होने देगें इस कालोनी के रहवासियों के साथ ही पूरा नगर प्रभावित हो सकता है इसके साथ ही सीवर प्लांट से इस क्षेत्र का वातावरण भी प्रदूषित हो जायेगा जिससे विभिन्न बीमारियों की जद मैं कालोनी वासी आ जायेंगे ।बडी संख्या में कालोनी वासियों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को इस कालोनी क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये इसे स्थानांतरित करने के लिए एक प्रति सीएमओ नप को भी इसका विरोध करते एवं नारेबाजी करते हुए सौपी गई है तथा इसका विरोध कालोनी वासी ही नहीं कर रहे है बल्कि इसका विरोध वार्ड पार्षद द्वारा भी कालोनी वासियों के साथ किया जा रहा है हालांकि वार्ड पार्षद निर्मला सुनील जैन ने कहा कि इस कालोनी से सीवेज प्लांट स्थानांतरित करने कर वीरान गांव दरगंवा का 18/10/24 की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया था इसके बाद भी सीवर प्लांट ऐजेंसी द्वारा अनाधिकृत रूप से कालोनी भूमि पर बोर्ड लगा दिया गया है इसका हम विरोध करते हैं तथा रहवासियों की समस्या को देखते हुए हमने ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार को सौंपा है तथा हम इस आबादी वाले क्षेत्र में सीवर प्लांट स्थानांतरित करने के प्रयास कर रहे हैं तथा इस क्षेत्र को प्रदूषित नहीं होने दिया जायेगा यदि नप प्रशासन इसके स्थानांतरित करने की कार्यवाही नहीं शुरू करता तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं रहेंगे इस मामले में सीएमओ रामलाल कुशवाहा ने कहा कि हमने सीवर प्लांट कंपनी को पत्र के माध्यम से भूमि आवंटन के पेपर प्रस्तुत करने को कहा है हमें वार्ड वासियों एवं पार्षद का ज्ञापन प्राप्त हुआ है जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी की जायेगी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *