Breaking
8 Jan 2025, Wed

सिंगर उदित नारायण की इमारत में लगी भयंकर आग, सामने आई एक पड़ोसी की मौत की खबर

मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, उदित नारायण की मुंबई में बिल्डिंग में आग लग गई है. इस हादसे में सिंगर को पड़ोसी की जान चली गई है. बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उदित नारायण मुंबई के अंधिरी वेस्ट में स्थित स्कायपन अपार्टमेंट्स में रहते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी बिल्डिंग में सोमवार की रात में आग लग गई. इस हादसे में उदित नारायण के पड़ोस में रहने वाले एक शख्स की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो वायरल

उदित नारायण के फैंस उस समय परेशान हो गए जब उन्हें पता चला कि उनके पसंदीदा गायक की बिल्डिंग में आग लग गई. हालांकि, सिंगर ने फैंस को बताया कि वह ठीक हैं और इसके बाद उन लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक, उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार की रात 9.15 बजे आग लग गई. 10 बजे के आसपास फायर डिपार्टमेंट सूचना दी गई और रात में करीब 2 बजे के आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में उदित नारायण के पड़ोसी की ऑक्सीजन की कमी के चलते जान चली गई. वहीं, एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

उदित नारायण की बिल्डिंग में ऐसे लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने दीया जलाया था और जिसकी वजह से पर्दे ने आग पकड़ ली और पता चलने पर मृतक की पत्नी मदद के लिए बाहर दौड़ीं लेकिन वॉचमैन और बाकी लोगों के आने तक आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *