Breaking
28 Dec 2024, Sat

तंदूर में थूक कर रोटी बना रहा था शख्‍स, खाना खाने आए लोगों की पड़ी नजर तो किया हंगामा, पुल‍िस ने दो को पकड़ा

मेरठ। एक होटल के तंदूर पर थूककर रोटी बनाने पर खाना खा रहे लोगों ने हंगामा कर दिया। युवक की वीडियो इस दौरान कुछ ग्राहकों ने बना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक व उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एक ग्राहक ने आरोपित के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

हापुड़ अड्डे पर हाजी इस्लाम पहलवान होटल के नाम से होटल चलाता है। इस पर उसने महिला मैनेजर को नियुक्त कर रखा है। गुरुवार देर रात होटल पर जागृति विहार निवासी अंकित व राजन खाना खाने आए। उन्होंने देखा की होटल के तंदूर पर रोटी बना रहा युवक रोटी पर थूक रहा है। उन्होंने उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

लोगों ने कर दी प‍िटाई

समर्थन में होटल व आसपास के लोग आ गए। उन्होंने रोटी बना रहे राजा निवासी बिहार को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। होटल के लोग फरार हो गए। सूचना पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाया। इंस्पेक्टर नौचंदी ने राजा व उसके साथी जमशेद को हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने ले गए। राजन ने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने सीज क‍िया ढाबा

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने मामले की जांच की और ढाबे को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया। मामले में विभाग मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *