अरुण कुमार शेंडे
रायसेन हर साल की तरह इस साल भी 26 फरवरी को जिलेभर में वहीं रायसेन किले पर सोमेश्वर धाम मंदिर पर महाशिव रात्रि पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सोमेश्वर धाम मंदिर के गेट साल में एक बार ही खुलते हे एवं 24 घंटे उपरांत पुनः सोमेश्वर धाम मंदिर के ताले बंद कर दिए जाते हैं वही रायसेन से 15 किलोमीटर की दूरी पर लगभग खरवाई ग्राम पंचायत के अधीन बटुकेश्वर महादेव मंदिर पर भी भंडारा होगा इसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही है इसके अलावा मंदिर निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है इसमें सहयोग करने की अपील की गई है
महारुद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारा
दिनांक: 26.02.2025, दिन बुधवार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम खरबई स्थित श्री छोटे महादेव पानी स्थल पर महारूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले भर के सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है आचार्य पं. श्री विनोद शास्त्री जी (व्यवई) मो. 9340446140
कार्यक्रम संरक्षकः देव हनुमान जी महाराज
अध्यक्ष विशाल शमी
आयोजकः छोटे बटकेश्वर देवालय गुफा समिति खरबई एवं समस्त ग्रामवासी जन,आयोजन स्थलः श्री छोटे महादेव पानी ग्राम खरबई जिला रायसेन