Breaking
1 Feb 2025, Sat

महाकुम्भ में बसंत पंचमी स्नान के दृष्टिगत सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु उच्चस्तरीय बैठक आयोजित

सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

महाकुम्भ।बसंत पंचमी स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुचारू व्यवस्थाओं को लेकर आज *रिज़र्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. आशीष कुमार गोयल (IAS) एवं भानू चन्द्र गोस्वामी (IAS) व मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत (IAS) ने की। बैठक में पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा एवं अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा के निर्देशन में सुरक्षा एवं प्रबंधकीय तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग सुविधा, मार्ग डायवर्जन, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता, जल पुलिस तथा संचार व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने पर व्यापक चर्चा की गई। विशेष रूप से सहंसो मार्ग, झूसी मार्ग एवं फाफामऊ मार्ग से आने वाली भीड़ के कुशल प्रबंधन के लिए रणनीति तैयार की गई, जिससे स्नान पर्व के दौरान इन मार्गों पर सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे।

प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा वे सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से स्नान कर सकें। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी, भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

मेला क्षेत्र एवं प्रमुख स्नान घाटों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिसमें मार्ग डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग एवं पार्किंग स्थलों का व्यवस्थित निर्धारण किया गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में मेडिकल टीमें, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मार्तण्ड, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, डीसीपी लाइन्स नीरज पाण्डेय, डीसीपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बसंत पंचमी स्नान के दौरान सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएँ पूरी तरह चाक-चौबंद रहें तथा सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *