Breaking
23 Nov 2024, Sat

लाखों रुपए खर्च कर मछली मीट मार्केट का निर्माण तो करा दिया गया परन्तु आज भी नहीं आ सका अस्तित्व में  

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची वैसे तो इस स्थल पर बसस्टैंड परिसर में सभी सामग्री की दुकान मिली जुली चल रही हैं इन दुकानों में मीट मछली की दुकान अलगथलग करने इनके लिए लाखों रुपए खर्च कर मछली मीट मार्केट का निर्माण तो करा दिया गया परन्तु आज भी यह अमल मे नही आ सका जानकारी के अनुसार यह नगर न केवल विश्व पर्यटक स्थल माना जाता है बल्कि एक बौद्ध पवित्र तीर्थ स्थल के रुप में भी पहचाना जाता है इस स्थल को बौद्ध धर्मावलंबियों मे पूज्य माना जाता है तथा इस स्थल पर लाखों की संख्या में वर्ष भर मे यहां देश विदेश के बौद्ध श्रद्धालुओं का आने जाने का सिलसिला चलता रहता है तथा इस स्थल पर चिकिन मटन मछली की दुकानें बाजार में अन्य दुकानों के बीचोबीच चलती हैं इन दुकानों को अन्य दुकानों से अलग थलग करने मांग उठ चुकी हैं इसी मांग पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा मछली मीट चिकन अंडे मार्केट को अन्य दुकानों से अलग थलग करने लाखों रुपए खर्च कर निर्माण कराया गया परन्तु यह मार्केट तो अस्तित्व में नहीं आ सका बल्कि इसका दुरुपयोग शुरू हो गया तथा सरकार के लाखों रुपए की राशि बर्बाद हो कर रह गई ।लगभग चार साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी निर्मित मछली मटन मार्केट दुकान आवंटित होने की बाट जोह रहा है हालांकि इस नगर में अन्य धर्मावलंबियों का भी आने जाने का सिलसिला चलता रहता है तथा अन्य समाज के लोगों को भी इससे आपत्ति दर्ज कराने मजबूर होना पडता है लोगों का कहना है कि संयुक्त रूप से इन दुकानों के रहने से गंदगी भी फैलती दिखाई देती हैं तब गंदगी से निजात दिलाने इन दुकानों को निर्माणा धीन मार्केट में लगाने की मांग उठने लगी है इससे न केवल मीट मछली चिकन दुकानों को के लिए बसस्टेंड परिसर में बने मार्केट मे इन दुकानों का स्थानांतरण होने से इन दुकानदारों को स्थाई दुकान मिल सकेंगी बल्कि बाजार मे फैलने वाली गंदगी से भी छुटकारा मिल सकेगा तथा इन दुकान के अलग मार्केट से लोगों की मांग का भी निराकरण हो सकेगा एवं बाजार मे स्वच्छता भी निर्मित हो सकेगी एवं शासन की लाखों रुपए खर्च होने वाली राशि से निर्मित मछली मटन मार्केट का उपयोग किया जा सकेगा

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *