Breaking
4 Dec 2024, Wed

9 से 12 माह के बच्चों के लिए 1 एमएल तथा 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए 2 एमएल खुराक अनिवार्य । विधायक

उरई । बिटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2024 से 01 माह तक आयोजित किया जाना है। आज दिनांक 04/12/2024 को प्रातः 10:30 बजे जिला महिला चिकित्सालय उरई परिसर में स्थापित टीकाकरण सत्र पर सदर विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, अपने करकमलों द्वारा 9 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यकम का शुभारम्भ किया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लाभ के सम्बन्ध में उपस्थित बच्चों की माताओं को रतौधी एवं अन्य बीमारियो से वचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के सम्बन्ध मे, तथा सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग मे चलायी जा रही जन कल्याकारी योजनाओ / कार्यक्रमो के बारे मे विस्तार से बताया और जनपद वासियो से अपील की अपने 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को निकटतम टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलवायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटौरिया ने अपने सम्बोधन में जनपद में 198842 लक्षित बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाये जाने, तथा वजन कराये जाने, के सम्बन्ध में, अपने बच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कराये जाने के लाभ, टीकाकरण एवं बिटामिन-ए की खुराक से गम्भीर संक्रमण से वचाव के सम्बन्ध में उपस्थित माताओं को बताया तथा प्रत्येक 6 माह के अन्तराल पर आयोजित होने वाले विटामिन-ए सम्पूरण कार्यकम की खुराक के सम्बन्ध में बताया कि इससे बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है तथा विटामिन-ए पीने से बच्चों में रतौधीं नामक रोग नहीं होता है। 09 माह से 12 माह के बच्चों को 1 एम०एल० तथा 01 से 05 वर्ष के बच्चो को 2 एम०एल० बिटामिन-ए खुराक पिलानी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा० सुनीता बनौधा ने अपने सम्बोधन में बच्चों को 06 माह तक केवल माँ के स्तनपान के महत्व, विटामिन-ए पाये जाने फलो, सब्जियों के वारे में बताया। डा० एस०के०पाल बालरोग विशेषज्ञ ने धात्री माताओं को पोषण एवं जे०एस०बाई० योजना के सम्बन्ध में बताया तथा अपने भोजन में विटामिन-ए तथा अन्य पोषक तत्वों से युक्त खाद्य पदार्थ सम्मिलित करने के वारे में बताया। अंत में वरिष्ट स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा० संजीव प्रभाकर ने माननीय सदर विधायक श्री गौरीशंकर वर्मा, तथा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओ, समाज सेवियों चिकित्सा स्टाफ तथा उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया एवं जनपद वासियों से अपील की कि अपने एवं आसपडोस के 9 माह से 05 वर्ष के बच्चों को नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलायें तथा बच्चो का समय से टीकाकरण कराये।

इस अवसर पर श्री अनिल वर्मा नगर उपाध्याक्ष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उरई डा० सुनीता बनौधा, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई डा० अवनीष कुमार, वरिष्ट स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा० संजीव प्रभाकर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटोरिया, बाल रोग विशेषज्ञ डा० एस०के० पाल, डा० एन०आर० वर्मा, अपर शोधाधिकारी श्री आर०पी० विश्वकर्मा यू०एन०डी०पी० प्रतिनिधि श्री अजय महतेले, अर्वन को-आर्डीनेटर श्री संजीव कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *