Breaking
9 Jan 2025, Thu

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगजनों के कौशल एवं सामर्थ्य प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांगजनों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन

अरुण कुमार शेंडे 

रायसेन विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर रायसेन स्थित खेल स्टेडियम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांगजनों के कौशल एवं सामर्थ्य प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा केन्द्र के संयुक्त तत्वधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गईं साथ ही दिव्यांगजनों के लिए सामर्थ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो जोश हो जुनून हो वह कभी किसी बाधा से नहीं घबराते जीवन में बाधाएं आती रहती है लेकिन बाधाओं को पार करने का साहस हमारे अंदर से ही आता है अनेक दिव्यांगजनों ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं उन्होंने कहा कि जब दिव्यांग अपने मन में कुछ करने की ठान लेते हैं पूरी लगन और मेहनत से प्रयास करते है तो वह जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करके समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सकते हैं दिव्यांगता चाहे कितनी भी विकट क्यों ना हो अगर हमारे अंदर हौसला है लगन है तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है निश्चित ही वह सामान्य बच्चों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है अपितु सामान्य बच्चों से अधिक प्रतिभावान है उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों कार्यक्रमों में सहभागिता करते रहना चाहिए इससे उनका उत्साहवर्धन होता है, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं कार्यक्रम में समाजसेवी राकेश शर्मा स्टेट कोर्डिनेटर डॉ मिनी मेहरा द्वारा भी संबोधित किया गया उप संचालक सामाजिक न्याय मनोथ बॉथम द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed