Breaking
11 Jan 2025, Sat

भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्षों के चयन परामर्श बैठक आयोजित, स्वच्छ छवि और संगठन ज्ञान वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता: चुनाव अधिकारी अमिता चपरा

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्षों के चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में पर्यवेक्षक विधायक राजेंद्र पांडे जाबरा और जिला संगठन चुनाव अधिकारी श्रीमती अमीता चपरा ने भाग लिया इस अवसर पर रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं के अपेक्षित कार्यकर्ताओं से मंडल अध्यक्षों के लिए परामर्श लिया गया चुनाव अधिकारी श्रीमती अमीता चपरा ने बताया कि मंडल अध्यक्ष बनने वाले उम्मीदवार की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवार स्वच्छ छवि का हो जिसका सभी समाजों में अच्छा प्रभाव हो और जिसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो साथ ही उम्मीदवार का पार्टी में कम से कम दो बार सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना और संगठनात्मक ज्ञान होना आवश्यक है बैठक में उपस्थित संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने मंडल स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा चुनाव प्रभारी श्री अजय सिंह जाट श्री सुरेंद्र तिवारी और श्री राकेश तोमर सहित अपेक्षित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारियों ने बैठक में जोर दिया कि मंडल अध्यक्ष ऐसा हो जो पार्टी के सिद्धांतों को न केवल समझे बल्कि उनका प्रभावी तरीके से पालन भी करे बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने सुझाव साझा किए

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *