Breaking
26 Jan 2025, Sun

विधानसभा उप चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका…ग्राम के सरपंच समेत एक दर्जन से अधिक साथी भाजपा में शामिल…

बुधनी ब्यूरो (राजेश ठाकुर)

बुधनी…मध्यप्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में मंत्री बनने के बाद बुदनी सीट खाली हुई थी। भाजपा ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार घोषित किया है। उपचुनाव को लेकर पार्टी, संगठन और कार्यकर्ता रमाकांत भार्गव के पक्ष में लगातार प्रचार-प्रसार कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

ऐसे में बुधनी विधानसभा उप चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. बुधनी जनपद के ग्राम सनखेड़ी के सरपंच समेत एक दर्जन से अधिक सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं.

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने सभी नए सदस्यों को भाजपा में शामिल कराते हुए उनका स्वागत किया. भाजपा प्रवेश करने वाले जनप्रतिनिधियों में जनपद पंचायत बुधनी के ग्राम पंचायत सनखेड़ी की सरपंच झिरो बाई के अलावा विजय सिंह, लक्ष्मीनारायण, विशनलाल, रामस्वरूप, श्यामलाल, रामकरण, पंचू, बद्रीलाल आदि शामिल हैं.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *