Breaking
2 Jan 2025, Thu

सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित परिवार परामर्श मंडल का भी गठन

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

रायसेन नवगठित सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन के अध्यक्ष राजकिशोर सोनी ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है 140 सदस्यो की विशाल कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्ग के लोगों को स्थान दिया गया है. कार्यकारिणी के अलावा सोनी समाज परिवार परामर्श मंडल का भी गठन किया गया है.तथा युवाओं की एक टीम युवा का भी गठन किया है.रायसेन की एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन के अध्यक्ष राजकिशोर सोनी ने विधिवत कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर शहर के राइस मिल संचालक मिथलेश सोनी सर्राफा एसोशियेशन के अध्यक्ष गोविन्द सोनी प्रियंका होटल के संचालक प्रदीप सोनी तथा राधाकृष्णनन स्कूल के संचालक हरीश सोनी को शामिल किया गया है महासचिव के पद पर अशोक सोनी को मनोनीत किया गया है कोषाध्यक्ष के पद पर ज्वेलर्स संचालक नीलेश सोनी और सह कोषाध्यक्ष अंशुल सोनी को बनाया गया है. संगठन प्रभारी कें रूप में उमाशंकर सोनी,अखिलेश सोनी मुछेल, शैलेन्द्र सोनी स्कूल संचालक को शामिल किया गया है सहसचिव के पद पर ज्वेलर्स संचालक बृजेन्द्र जिझोतिया, प्रदीप सोनी अवनि ज्वेलर्स, संजू सोनी अम्बिका ज्वेलर्स तथा कैलाश सोनी को शामिल किया गया है. बहीं प्रवक्ता मीडिया प्रभारी के पद पर विकास सोनी पत्रकार,अमित सोनी, कृष्णकिशोर सोनी दिनेश सोनी को शामिल किया गया है. नव गठित कार्यकारिणी में सोनी समाज परिवार परामर्श मंडल का भी गठन किया गया है जिसमें बद्रीप्रसाद सोनी मुछेल बाले दिनेश बडोनीया रिटायर्ड भू अभिलेख,सीपी सोनी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण बिभाग हरिप्रसाद सोनी अधीक्षक जगदीश सोनी मुछेल बाले,घनश्याम सोनी कलेक्ट्रेट बाले, पवन सोनी शिक्षक, मनीष सोनी ज्वेलर्स संचालक,को बनाया गया है. समाज में विधिक सलाहकार के पद पर शशिभूषण वर्मा एडवोकेट और विनोद सोनी कोर्ट बाले को शामिल किया गया है. समाज के संरक्षक मंडल में

तेजराम सोनी सुखलाल सोनी ,गुड्डा भैया अशोक सोनी , रामदयाल सोनी , ओमप्रकाश सोनी जिला शासकीय अधिवक्ता, संतोष सोनी नगरपालिका बाले, गोवर्धन लाल जिझोतिया ,महेश सोनी लल्ला ,अशोक कुमार सोनी प्राचार्य,रमेश चंद्र सोनी, नरेंद्र सोनी,धर्मेंद्र सोनी, गरीवदास सोनी, गोविन्द प्रसाद सोनी,अयोध्या प्रसाद सोनी,ओमप्रकाश सोनी नगरपालिका बाले, कुंदन सोनी सोनी,लीला सोनी पूर्व अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति को शामिल किया गया है. बहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में

कन्हैया सोनी ग़ल्ला व्यापारी,अशोक सोनी ग़ल्ला व्यापारी,अखिलेश सोनी पार्षद प्रतिनिधि, इन्द्र भूषण वर्मा रिटायर्ड अधिकारी MPEB मुरारीलाल सोनी कर्मचारी नेता , शिवकुमार सोनी क़ृषि बिभाग बाले ,राजेंद्र सोनी पैमत बाले,आर के सोनी बैंक बाले, एच एस सोनी लीड बैंक अधिकारी,कृष्णामुरारी जिझोतिया, आशीष सोनी बिल्डर्स,

रामबाबू सोनी, कमलेश सोनी शिक्षा बिभाग बाले , संतोष सोनी वर्तन भंडार, सुरेश सोनी जी आभूषण कला मंदिर,डालचन्द सोनी ठेकेदार,योगेंद्र सोनी झंकार ज्वेलर्स ,प्रदीप सोनी शिक्षक, दीपक सोनी मुछेल बाले,,विश्वबंधु सोनी पोस्ट आफिस,मनोज सोनी ग़ल्ला व्यापारी,चंद्र मोहन सोनी, हरीश सोनी भरत नगर, किशोर सोनी, अंशुल सोनी नैना ज्वेलर्स, तथा डा के के सोनी, मुकेश सोनी संचालक नेहरू ह्युमेन बेलफेयर सोसाइटी, हरिनारायण सोनी, कैलाश सोनी, संत कुमार सोनी,महेंद्र सोनी, राकेश सोनी इलेक्ट्रीकल्स,शिवराज सोनी राजेंद्र सोनी, संतोष सोनी मुछेल हरीश सोनी भरत नगर, संतोष सोनी VIP कालोनी को शामिल किया गया है कार्यकारिणी में युवाओं की सोनी समाज टीम युवा का भी गठन किया है. जिसमें लोकेश सोनी,अभिषेक सोनी, स्वपनिल सोनी, अखिल सोनी, सौरभ सोनी, नवीन सोनी, नीलेश सोनी, विकास सोनी, गौरव सोनी, भूपेंद्र सोनी, श्रीकांत सोनी, प्रिंस सोनी, चंद्रभान सोनी, राहुल सोनी, गौरव सोनी, जीतेन्द्र सोनी, गोलू सोनी, अनुज सोनी, राज सोनी, रोहित सोनी, अनील सोनी, दीपक सोनी, रोहित सोनी, दीपक सोनी, कौलश सोनी, जीतू सोनी, मनोज सोनी, अरुण सोनी, कृष्णा सोनी,युवराज सोनी, पवन सोनी, जयंत सोनी, अनुराग सोनी,सुनील सोनी,बृजेश सोनी,संजू सोनी, राजेश सोनी, संतोष सोनी, राम सोनी, कार्तिक सोनी, प्रमोद सोनी, हेमंत सोनी, मनीष सोनी,ओम प्रकाश सोनी, गोलू सोनी, भगवानदास सोनी, अतुल सोनी,राजेश सोनी, सनी सोनी, राहुल सोनी, सुनील सोनी, दीपेश सोनी, श्रेयांश सोनी, सुनील सोनी, नीरज सोनी, विकास सोनी, सूरज सोनी, सुशील सोनी,रंजीव सोनी,राजतिलक सोनी, दीपक सोनी, राहुल सोनी, सुधीर सोनी,को शामिल किया गया है. सभी नाव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *