मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी गई है. किसान गरीब मजदूर समिति के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.
ताराचंद गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए बॉलीवुड में भाग लेने गए. ऐसे लोगों को बॉलीवुड में नहीं जाना चाहिए वह चाहे बिग बॉस हो या फिर और कोई नाटक. अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा की छाया गौतम ने भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आता कि यह बाबा सनातनी है, भागवताचार्य है या फिर मॉडल.
उनको हीरो ही बनाकर मुंबई में रखो। वृंदावन में इनका प्रवेश नहीं होना चाहिए और इनकी व्यास पीठ नहीं होनी चाहिए। यह जिम्मेदारी बृजवासियों की बननी चाहिए। जिस तरह से सलमान खान ने उनकी बेइज्जती भी की है वह सही नहीं।इस मौके पर पवन शर्मा, विजय और चंद्रकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।