Breaking
16 Oct 2024, Wed

इंदौर में सीएम के कार्यक्रम में बंजारा समाज का हंगामा:बोले- फ्लाईओवर का नाम फूटी कोठी क्यों? विजयवर्गीय ने शांत कराया

इन्दौर । सोमवार को इंदौर को एक साथ चार फ्लाईओवर मिले। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भंवरकुआं, फूटी कोठी फ्लाईओवर के साथ खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर की एक-एक भुजा का एकसाथ लोकार्पण किया।उद्घाटन कार्यक्रम में बंजारा समाज का विरोध भी दिखा। उनका कहना था, ‘जब फूटी कोठी ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज के नाम पर रखना था, तो फिर फूटी कोठी क्यों नाम दिया गया?’ हंगामे को देखते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद आगे आए और लोगों को समझाते हुए बोले, ‘चौराहे और ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज ही होगा, फूटी कोठी नहीं होगा।’

Advertisements

बाद में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने भाषण में दोहराया, ‘जिसके भाग्य फूटे, वो फूटी कोठी याद करे। संत सेवालाल महाराज के नाम पर ब्रिज की सौगात दी है। सौगात का सिलसिला और बढ़ता जाएगा।’

इंदौर के चार चौराहे आज से सिग्नल-जाम फ्री

सीएम ने कहा, ‘कुछ ब्रिज अधूरे हैं, काम होता रहेगा, लेकिन लोगों की परेशानी दूर होना चाहिए, इसीलिए इनका लोकार्पण करने को कहा था। यह लोकार्पण का नया तरीका है। हमने थोड़ा सा बदलाव किया है।’ चारों फ्लाईओवर शुरू होने से 7 लाख से अधिक लोगों का आना-जाना आसान होगा। यहां से गुजरने वालों को जाम और सिग्नल से राहत मिलेगी। सभी ब्रिज को इंदौर विकास प्राधिकरण ने तैयार कराया है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *