Breaking
23 Nov 2024, Sat

पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या:पत्नी-छोटा बेटा हिरासत में, बड़ा बेटा फरार; परिजन ने प्रॉपर्टी विवाद को बताया कारण..

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता हाजी कलमी खान उर्फ गुड्डी की शुक्रवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. नीलगंगा के वजीर पार्क कॉलोनी में घर में घुसकर उन पर गोलियां चलाई गई. पूर्व पार्षद का अपने ही परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. उन पर पहले भी हमला हुआ था. इसके पहले पूर्व पार्षद ने अपनी जान को खतरा बताते हुए नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब आरोप है कि गुड्डू कलीम की पत्नी और उसके बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते उन्हें मौत के घाट उतार दिया है. वहीं पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत पर पत्नी और एक बेटे को हिरासत में ले लिया है. तो वही एक बेटा फरार है. गुड्डू कलीम पर 31 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरा मामले जांच कर रही है.परिजन ने गुड्डू की हत्या का आरोप उनकी पत्नी और दो बेटों पर लगाया है। हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे प्रॉपर्टी विवाद को वजह बताया है।

उज्जैन कांग्रेस नेता गुड्डू कलीम की पत्नी नीलोफर के नाम प्रॉपर्टी थी और इसी का विवाद चल रहा था. कलीम पत्नी से प्रॉपर्टी वापस लेना चाहता था. 4 तारीख को गुड्डू कलीम पर हमला उसकी पत्नी की बहन के दामाद ने किया था. अब आरोप लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार सुबह हुए इस हत्याकांड में पत्नी नीलोफर, बेटा आसिफ, दूसरा बेटा दानिश शामिल है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

भंजे ने आरोप लगाया है कि पत्नी और बेटे ने मिलकर ही पूर्व पार्षद की हत्या की है. हत्या के पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे. गोली चलने की आवाज सुनकर भंजे नसरुद्दीन उर्फ जम्मू ने ऊपर जाकर देखा तो कमरे से पत्नी नीलोफर निकल रही थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया. वहीं एक बेटा फरार है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *