अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में 02 अक्तूबर 2024 से निरंतर शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत बालिका और महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सभी थाना स्तर, विकासखंड स्तर पर शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शक्ति संवाद कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ कार्यक्रम में शक्ति संवाद अंतर्गत प्रारम्भ में सभी नारी शक्ति का स्वागत अभिनंदन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे सरकार महिलाओं के सुरक्षा ओर विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना लाड़ली बहना योजना लखपति दीदी योजना जैसी अनेकों योजनाएं चला रही है महिला नेत्रत्व को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने चुनाव मे महिला आरक्षण लागू किया है ताकि महिलाए समाज का नेतृत्व कर सके सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है सरकार आपके साथ है, आवश्यकता है की महिलाएं भी आगे बढ़कर लाभ उठाए महिलाएं जागरूक बने सवाल पूछे ओर अपनी बात रखना शुरू करे। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नारी शक्ति को शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं नवरात्रि पर्व की शुभकामने एवं बधाई दी गई अपर कलेक्टर श्रीमती स्वेता पवार द्वारा महीलाओ से संवाद किया गया उनके द्वारा महीलाओ को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया उन्होने बताया की एक पढ़ी लिखी महिला का घर बहुत संतुलित होता है महिलाए आपस मे एक दूसरे का सहयोग करे अपने अधिकारो एवं महिला सुरक्षा के कानूनों को जाने और खुद सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित बनाएं स्वास्थ्य विभाग से डॉ विवेक यादव द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद किया गया उनके द्वारा बताया गया कि जीवन शैली को संतुलित बनाए रखें! मोबाइल, टीवी का सीमित एवं सतर्कता पूर्ण उपयोग करे। अपनी जीवनशैली मे शारीरिक व्यायम, ध्यान, संतुलित आहार को शामिल करें पुलिस विभाग साइबर सेल से एसई विशेषज्ञ श्री जयदेव कुर्मी द्वारा मोबाइल, सोशल मीडिया, ऑन लाइन पैमेंट संबंधी ठगी और सुरक्षा उपायो के संबंध मे बहुत ही सरल भाषा मे विस्तार पूर्वक संवाद किया गया किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति मे ऑनलाइन हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं WWW.CYBERCRIME.GOV.IN पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया कार्यक्रम मे महिलाओ श्रीमती हेमा ठाकुर द्वारा महिला सशक्तिकरण पर स्वयं के सफल होने की कहानी बताई गई महिलाओ की शिक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण के महत्व पर अपनी बात रखी श्रीमती सुषमा बघेल द्वारा बेटी बचाओ पर अपने विचार रखे एवं बेटी बचाओ गीत प्रस्तुत किया गया|
कार्यक्रम के अंत मे जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम मे डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी, श्रीमती अल्का सिंह सहायक संचालक संजय गहरवाल संरक्षण अधिकारी दिनेश मालवीय सहित पर्यवेक्षक और बड़ी संख्या मे महिलाएं उपस्थित रहीं