इंदौर:देशभर में धूमधाम से शारदीय नवरात्रि का पूर्व मनाया जा रहा है. मंदिरों-पंडालों में मां की अराधना के साथ गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में गरबा की धूम देखने मिल रही है. गुरुवार को शहर में सादगी गरबा महोत्सव में शामिल होने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. इस दौरान युवाओं को सनातन धर्म का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने एकजुटता के साथ रहने की नसीहत दी. साथ ही बच्चों को आने वाले 25 सालों में खतरे से अलर्ट रहने कहा.
कैलाश विजयवर्गीय की युवाओं को नसीहत
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को पूर्व विधायक जीतू जिराती द्वारा आयोजित सादगी गरबा महोत्सव में शामिल हुए. यहां विजयवर्गीय ने कहाकि ‘ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सही कहा है कि बटोगे तो कटोगे. उन्होंने कहा कि 25 साल बाद आने वाली नई पीढ़ी को बढ़ते कट्टरवाद से खतरा है.’ इंदौर के सादगी गरबा में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘मैं फिर कह रहा हूं आने वाले 25 साल बाद हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरा है.
जिस प्रकार देश के कई राज्यों की डेमोग्राफी बदल रही है. जिस प्रकार कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चलें. विश्व को शांति का मार्ग सिर्फ भारत ही दिखा सकता है.
विजयवर्गीय की सलाह ‘बटोगे तो कटोगे’
उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने सही कहा है कि ‘बटोगे तो कटोगे’ और हरियाणा की जानता ने बता दिया नहीं बटेंगे. इसलिए आप सब से भी निवेदन है कि गंभीरता के साथ विचार करें, चिंतन करें हमारे धर्म, हमारी परंपरा, हमारी आध्यात्मिक शक्ति, हमारे धर्म गुरु और हमारे धर्म ग्रंथ विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं. गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने जिले की पुलिस को शहर से शराब और ड्रग्स माफियाओं को साफ करने की अपील करते हुए चेतावनी दी थी. जिसके बाद प्रशासन ने जिले में नशे पर प्रहार का अभियान चलाते हुए कार्रवाईयां की थी.