Breaking
16 Oct 2024, Wed

CM योगी की रैली मतलब जीत की गारंटी! जम्मू में जहां-जहां गए, खिल गया कमल, हरियाणा में भी BJP बमबम

हरियाणा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 21 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था। उन्होंने 14 रैलियां कर भाजपा की नीतियों को लेकर मतदाताओं को जागरुक किया था। इस दौरान योगी का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान काफी चर्चा में रहा

Advertisements

उन्होंने योगेंद्र राणा के समर्थन में जन आशीर्वाद रैली में कहा था कि कांग्रेस के हाथ ने हमेशा लोगों को बांटने का काम किया है। उन्होंने वोटरों से अपील की थी कि न बंटना है और न ही कटना है। इसी का नतीजा रहा कि जिन सीटों पर योगी ने प्रचार किया था उनमें से अधिकतर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत हुई है।

दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा में 14 और जम्मू में 4 रैलियां की थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया था. दिलचस्प बात है कि सीएम योगी ने जम्मू में जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. वहीं, हरियाणा में सीएम योगी की 14 रैलियां हुई थीं. 10 साल के एंटी इंन्कंबेंसी के बावजूद भी सीएम योगी की रैलियों की वजह से भाजपा उन 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. सीएम योगी की रैली की वजह से इन सीटों का भाजपा की झोली में जाना बड़ी बात है. वह भी तब, जब भाजपा के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी का माहौल था. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ही सबसे अधिक पॉपुलर और पहली पसंद हैं.

हरियाणा में किन-किन सीटों पर योगी की रैली और क्या रहा रिजल्ट:

नरवाना सीट: भाजपा

पंचकुला सीट: कांग्रेस

फरीदाबाद एनआईटी सीट: भाजपा

कलायत सीट: कांग्रेस

सफीदों सीट: भाजपा

हांसी सीट: भाजपा

शाहबाद सीट: कांग्रेस

नारनौंद सीट: कांग्रेस

अटेली सीट: भाजपा

बवानी खेड़ा सीट: भाजपा

जगाधरी सीट: कांग्रेस

रादौर सीट: भाजपा

राई सीट: भाजपा

असंध सीट: भाजपा

जम्मू में कहां-कहां योगी की रैली और क्या रिजल्ट:

कठुआ सीट: भाजपा

आरएस पुरा साउथ सीट: भाजपा

रामगढ़ सीट: भाजपा

रामनगर सीट: भाजपा

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में क्या रहा रिजल्ट

हरियाणा चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90

भाजपा-48

कांग्रेस-37

इंडियन नेशनल लोकदल-2

अन्य-3

जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90

नेशनल कॉन्फ्रेंस-42

कांग्रेस-6

भाजपा-29

पीडीपी-3

अन्य-7

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *