मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सियासी घमासान जारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान और उस पर बीजेपी विधायक के तीखे जवाब पर विपक्ष लगातार हमलावर है। अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने तंज कसा है। उन्होंने सिंधिया को लेकर कहा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया को अहसास हो गया होगा कि सगे सगे होते हैं..सौतेले सौतेले होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं समझता हूं कि अहसास सिंधिया जी को हो जाए। इतने बड़े नेता को बीजेपी ने इतना छोटा कद का बना दिया ये अहसास सिंधिया जी को होना चाहिए। इस बारे में खुलासा बाद में होगा’। इसी के साथ सज्जन वर्मा ने कहा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया को अहसास हो गया होगा कि सगे सगे होते हैं..सौतेले सौतेले होते हैं। भाजपा ने आपके साथ सौतेला व्यवहार किया..उनने कोई गलत नहीं किया। आपकी टेरीटरी माना जाती थी..महाराज सिंधिया कि टेरीटरी है पूरा चंबल संभाग। और आज ये स्थिति हो गई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूछा भी नहीं गया। ये फर्क है कांग्रेस और बीजेपी में। जब भी काम निकल जाता है दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंकती है बीजेपी, वो स्थिति सिंधिया जी की हो गई है। मुझे आश्चर्य इस बात का है कि एक एमएलए उनकी बात का जवाब दे रहे हैं, खंडन कर रहे हैं, ये उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।’ बहरहाल, सज्जन वर्मा ने सिंधिया के कांग्रेस में आने की अटकलों को खारिज नहीं किया है और कहा है कि समय के साथ इस बात का जवाब मिल जाएगा।
उमंग सिंघार का तंज…
पीले चावल की जरूरत ही नहीं थी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंधिया के बयान पर तंज कसा। कहा, शादी-विवाह में पीले चावल देकर बुलाते हैं, वहां आपकी पार्टी का प्रत्याशी था। पीले चावल की जरूरत नहीं थी। सिंधिया के जाने या न जाने फर्क नहीं पड़ता। विजयपुर कांग्रेस की सीट रही है।