mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों पर एक्शन लिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रोजेक्ट आयुष्मान कार्ड के काम में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने ये ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक अमला थर्रा गया है और हड़कंप मच गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने के कारण स्थास्थ्य विभाग के 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि 91 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शिवपुरी जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि, लापरवाही व निरीक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने जैसे कारणों के चलते 04 बीएमओ, 08 बीसीएम, 08 वीपीएम, 69 सीएचओ, 01 नेत्र सहायक सहित एक सैकड़ा कर्मचारियों कार्यवाही की गई है। इनमें से 9 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, वहीं शेष को नोटिस जारी किया गया है। जो कर्मचारी निलंबित किए गए हैं उनमें विकासखंड पिछोर के 04 सुपरवाईजर, खनियांधाना विकासखंड से 03 एमपीडब्यू , बदरवास विकासखंड से 01 एमपीडब्लू व पोहरी विकासखंड से 1 एलएचव्ही शामिल हैं।
ये कर्मचारी हुए निलंबित
कलेक्टर के निर्देश पर जिन 9 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें 04 सुपरवाईजर वीके शर्मा पिछोर, वीरेन्द्र गुप्ता पिछोर, खेमराज आदिवासी पिछोर, सुखदेव पांडे पिछोर शामिल हैं। इनके साथ ही 04 एमपीडब्लू विकासखंड बदरवास से मुकेश शर्मा, प्रकाशचंद राजपूत, खनियांधाना से ओमप्रकाश जाटव और संजय गुप्ता, पोहरी विकासखंड से एलएचव्ही स्वरूपी मांझी शामिल हैं।