कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर सीट से उपचुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने सात हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।
विजयपुर में 15वें राउंड के बाद बड़ा उलटफेर पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को 178 वोटों की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरे से 15वें राउंड तक लगातार भाजपा आगे रही। आठवें राउंड तक तो भाजपा की लीड 8661 वोटों की हो गई थी। नौवें राउंड में ये लीड कुछ घटी। रुझान में बड़ा उलटफेर 15वें राउंड के बाद देखने को मिला, जब कांग्रेस को 3547 वोटों की बढ़त मिली, जिससे भाजपा की ओवरऑल लीड घटकर 1496 रह गई। 16वें राउंड में कांग्रेस 1842 वोटों से आगे हो निकल गई। 17वें राउंड में ये लीड बढ़कर 4747 हो गई
6 बार कांग्रेस से पहना विधायकी का ताज
रामनिवास रावत 2023 में कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर से विधायक बने थे, बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ा और BJP का दामन थाम लिया. जुलाई 2024 में रावत ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद BJP ने उन्हें वन मंत्री बनाया. वे 8 बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े चुके हैं, जिसमें से 6 बार विधायक बने और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे. रामनिवास रावत श्योपुर-मुरैना लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं.