Breaking
23 Nov 2024, Sat

महाराष्ट्र में ‘भगवा लहर’ और यूपी में भी हुआ ‘खेला’, झारखंड गया I.N.D.I.A के हाथ

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना और 5 मंत्री पीछे चल रहे

महाराष्ट्र में रुझानों में बीजेपी गठबंधन की आंधी देखने को मिल रही है. महायुति 218 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड में फिर से गेम पलट गया है.

महाराष्ट्र में बीजेपी का सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट

महाराष्ट्र में बीजेपी 127 सीटों पर आगे है. शिवसेना (शिंदे) 55, एनसीपी (अजित पवार) 35 पर आगे है. जबकि कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव) 16, एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है.

बीजेपी का स्ट्राइक रेट- 84%

NCP (अजित पवार)- 62%

शिवसेना (शिंदे)- 71%

कांग्रेस- 19%

शिवसेना (उद्धव ठाकरे)- 21%

NCP (शरद पवार)- 12

झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत

झारखंड में रुझानों में तस्वीर बदल गई है. जेएमएम गठबंधन एक बार फिर बहुमत के पार पहुंच गया है. बीजेपी गठबंधन यहां 30 सीटों पर आगे है. जबकि जेएमएम गठबंधन 48 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र में बीजेपी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड की ओर

महाराष्ट्र में बीजेपी 131, शिवसेना (शिंदे) 48, एनसीपी (अजित पवार) 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 35, शिवसेना (उद्धव) 20 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2014 में सबसे ज्यादा 122 सीटें जीती थीं. अगर रुझान नतीजों में बदले तो महाराष्ट्र में बीजेपी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बना लेगी.

झारखंड की 81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रुझानों में झामुमो गठबंधन 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यह आंकड़ा बहुमत 41 से 7 सीट ज्यादा है। भाजपा गठबंधन 31 सीटों पर आगे चल रहा है। अन्य 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

रुझानों को देखते हुए झामुमो की सहयोगी कांग्रेस ने आगे की रणनीति पर मीटिंग शुरू कर दी है। उधर भाजपा दफ्तर पर कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है।

राज्य में 13 और 20 नवंबर को 81 सीटों पर मतदान हुआ था, 68% वोटिंग हुई। यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है। सरकार बनाने के लिए यहां बहुमत का आंकड़ा 41 है।

हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से करीब 3 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं। हेमंत सरकार के 4 मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बन्ना गुप्ता, हफिजुल हसन अंसारी, बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर पीछे चल रहे हैं।

महाराष्ट्र में पिछड़ने पर क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ईवीएम पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए, लेकिन आज वो का दिन नहीं है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए हैं. हमारे लिए सबक मिला है. महायुति को तैयारी का ज्यादा समय मिला. जिस तरह से चुनावों की तारीख बढ़ाई गई. महाराष्ट्र में हमारा अच्छा कैंपेन था. महाराष्ट्र के नतीजे हमारी आशा के विपरीत गए हैं. हमें खुशी है कि हम झारखंड में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं.

यूपी की इस सीट पर 31 साल बाद बीजेपी लहराएगी भगवा

कुंदरकी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी ने लास्ट चुनाव साल 1993 में जीता था, इसके बाद से अबतक बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. अब उपचुनाव में बीजेपी ने ऐसा दांव चल है है कि अखिलेश यादव का किल ढहता हुआ नजर आ रहा है. अगर बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज कर पाती है तो 31 साल बाद इस सीट पर भगवा लहराएगी.

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *