CM Mohan Yadav : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार (17 नवंबर को) सुबह देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक निर्मााण का भूमिपूजन किया। दिल्ली से कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा, जल्द ही इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर महानगर के तौर पर विकसित करेंगे। हमारी सरकार ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। टेंडर भी जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि होल्कर, सिंधिया और बाजीराव के माध्यम से हिंदवी सेना का साम्राज्य पुनर्स्थापित कर इलाके की स्थिति में बदलाव किया। मालवा क्षेत्र अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में भी देवास ने विशिष्ट पहचान बनाई है।
सीएसआर फंड से बनेगा पैवेलियन
सीएम मोहन यादव ने बताया, तुकोजीराव पवार की जयंती पर बनने जा रहा यह स्टेडियम देवास की प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने सीएसआर फंड से पैवेलियन बनवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं। सीएम ने कहा, फोरलेन रिंगरोड बनने के बाद देवास का तेजी से विकास हो रहा है।
400 मीटर लंबा 8 लेन सिंथेटिक ट्रैक
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने इस कार्यक्रम को महाराष्ट्र के अकोला से संबोधित किया। कहा, मध्य प्रदेश में 8 सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक निर्मित किए गए हैं। देवास में 9वां सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक बनने जा रहा है। 400 मीटर लंबा 8 लेन सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात है।