Janjatiya Gaurav Divas: शहडोल में CM मोहन ने 229 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि मनुष्य के रूप में जीते जी जिन्हें भगवान का दर्जा मिला, ऐसे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda Jayanti) और जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Divas 2024) के अवसर पर आज शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ राजेंद्र शुक्ल की भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹68.15 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और ₹161.51 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया
229 करोड़ 66 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार “जनजातियों के साथ ही गरीब, युवा, किसान एवं महिला” हितैषी है. आज विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही, मैं ये घोषणा करता हूं कि बाण सागर के पानी का उपयोग शहडोल के विकास के लिए भी किया जाएगा और यहां भविष्य में हेलीपैड भी बनेगा.
जनजातीय आबादी के मामले में हमारा मध्यप्रदेश पूरे देश में सबसे आगे : CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस को सच्चे अर्थों में मान्यता और सम्मान देने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जनजातीय समाज की वजह से हमारी गौरवशाली संस्कृति और परंपराएं जीवित हैं. मुझे गर्व है कि जनजातीय आबादी के मामले में हमारा मध्यप्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है. जनजातीय नायकों को उनके अदम्य साहस और योगदान के लिए पूरा सम्मान दिया जा रहा है. रानी दुर्गावती योजना के तहत श्री अन्न (कोदो-कुटकी व मोटा अनाज) पर ₹1000 प्रति क्विंटल अनुदान देने की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री ने जबलपुर एवं छिंदवाड़ा सहित मध्यप्रदेश को 2 ‘जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय’ की सौगात देने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया.