Birsa Munda Jayanti: दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल दिया गया है. अब इसे बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नाम बदलने की घोषणा की है. इस चौक के पास ही बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.
बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुमनाम आदिवासी नायकों के बलिदान की याद में वर्ष 2021 से जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
लोग बिरसा के जीवन से प्रेरित होंगे- खट्टर
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में कहा कि आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर जो बड़ा चौक है, उसे भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा। इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्लीवासी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर आने वाले लोग निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे।
अमित शाह ने किया मूर्ति का अनावरण
जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली के बांसेरा उद्यान में उनकी प्रतिमा के अनावरण किया। इस मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौकान अमित शाह ने कहा कि आजादी और धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलनों के लिए हमारे देश बिरसा मुंडा का आभारी रहेगा।
पीएम मोदी ने भी दी सौगात
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।