Breaking
16 Oct 2024, Wed

रूठकर जमीन पर बैठ गए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल, प्रदेश अध्यक्ष ने मनाया, जानें क्या है पूरा मामला

श्योपुर में जीतू पटवारी की सभा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की अनदेखी हुई है। उन्हें मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली है। इसी बात को लेकर वह नाराज हो गए और जमीन पर बैठ गए।आपको बता दे कि विजयपुर उपचुनाव को आज कांग्रेस की एक बडी आमसभा का आयोजन हुआ। आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कुर्सी पर बैठे थे, तभी श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को कुर्सी नही मिली तो वो प्रदेश अध्यक्ष के सामने मंच पर ही जमीन पर बैठ गए।

Advertisements

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की निगाहें तब विधायक जी पर पडी तो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंच पर जमीन पर बैठे विधायक जी को मनाया और कुर्सी पर बैठाया। कुर्सी पर बैठने के बाद विधायक जी भी खुश होकर हाथ हिलाते नजर आए।

दरअसल विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड कर बीजेपी में शामिल होने के बाद अब विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है। वही कांग्रेस अब एकजुट होकर रामनिवास रावत के खिलाफ उपचुनाव लडने की तैयारी कर रही है।

लेकिन एक तरफ अरुण यादव कांग्रेस को एकजुट होने की बात कर रहे है। लेकिन उन्हीं की पार्टी के श्योपुर विधायक बाबू जंडेल को कुर्सी न मिलने से नाराज हो गए और मंच पर फूलसिंह बरैया ने कहां कि अगर किसी नेता के कहने पर वोटों से अगर किसी अधिकारी ने छेडछाड की तो अधिकारियों के हाथों को तोड देंगे साथ ही कहाँ कि उनकी सरकार है लेकिन सरकार से तो नहीं लड सकते, लेकिन पैरों में 9 नम्बर पहनते हैं।

वही राघोगढ़ विधायक जयवर्धन ने भी रामनिवास रावत पर निशाना साधते हुए कहाँ हमारी पार्टी ने इन्हें बडे बडे पदो से नवाजा लेकिन विजयपुर की जनता का अपने स्वार्थ के लिए वोट बेच दिया, वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी खूब तंज कसा

विजयपुर में उपचुनाव को लेकर के मंडी प्रांगण में कांग्रेस की विशाल आम सभा का संबोधन कांग्रेस के दिग्गजों ने किया है। इस सभा में हजारों लोगो की भीड़ में कांग्रेसियों ने भाजपा को आड़े हाथों में लेते हुए कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और अरुण यादव ने रामनिवास रावत को लेकर कहा जिनको कांग्रेस ने 8 बार विधायक बनाया और 2 बार सांसद का टिकट दिया। उन्हें कैबिनेट में पहुंचाया

लेकिन उन्होंने कांग्रेस से और क्षेत्र की जनता से गद्दारी करके मंत्री पद के लिए जनता के भरोसे को बेच दिया। वही श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि विजयपुर में प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मेले में बैल बिकते हैं। लेकिन रामनिवास रावत खुद के फायदे के लिए बिक गए। जीतू पटवारी ने कहा कि इस चुनाव में पटवारी, पंचायत सचिव, पुलिस वाले से लेकर थानेदार और अनेक बड़े अधिकारी आपके पास आएंगे।

आपको दबाने का प्रयास करेंगे। लेकिन आपको दबने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस आपके साथ है।जो जैसा करेगा उसको उसी भाषा में जवाब भी देंगे।चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी उपचुनाव में गलत काम करेगा, बीजेपी का सहयोग करेगा उसकी खैर नहीं है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *