रहस्यमयी ढंग से गायब युवती का मिला शव
सूरत के कापोद्रा इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती शुक्रवार की रात को घर से रहस्यमय तरीके से बाहर गई और वापस नहीं लौटी। परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन अगली सुबह ताप्ती नदी से उसका शव बरामद हुआ। युवती के परिवार का आरोप है कि उनके साथ कोई अनहोनी हुई है और न्याय की मांग को लेकर उसकी अर्थी लेकर कापोद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
कापोद्रा क्षेत्र की दीनदयाल सोसाइटी में रहने वाले सफाईकर्मी अरविंद आलोदरा की 20 वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो गई थी। देर रात तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार को सुबह सिद्धकुटीर के पास ताप्ती नदी में तैरता हुआ शव मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही कापोद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सूरत स्मीमेर अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पैनल पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत डूबने से हुई बताई गई है।
पुलिस के आश्वासन के बाद अंत्येष्टि के लिए रवाना हुए वाल्मीकि समाज के नेता हिम्मतभाई ने बताया कि यह युवती सिर्फ उनके परिवार की बेटी नहीं, बल्कि पूरे समाज की बेटी थी। उनके अनुसार, युवती के साथ कोई अनहोनी घटना हुई है, इसलिए इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।
समाज और परिवार पुलिस से यह जानना चाहते हैं कि आखिर मौत की असल वजह क्या है। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शव लेकर अंत्येष्टि के लिए रवाना हो गए। फिलहाल, युवती की मौत का असली कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।